इंदौर (मध्यप्रदेश), नौ मई खरगोन जिले में मंगलवार को हुए भीषण बस हादसे की विस्तृत जांच की मांग करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने दावा किया कि यह दुर्घटना एक निजी बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे जाने के कारण हुई।
खरगोन, यादव का गृह क्षेत्र है। उन्होंने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘बस में क्षमता से अधिक यात्री भरे जाने के कारण यह वाहन असंतुलित होकर पुल से नीचे गिर गया।’’
यादव ने कहा कि बस हादसे की विस्तृत जांच होनी चाहिए और इस यात्री वाहन के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा,"सूबे के हर विभाग में माफिया काम करता है और ऐसा ही हाल परिवहन विभाग का भी है।’’
यादव ने मांग की कि बस हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिवार को 25 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाए।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री बस के पुल से सूखी नदी में गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY