Assam: असम पोलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त; दो व्यक्ति गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. असम के गुवाहाटी और कामरूप जिले में रविवार को मणिपुर के दो व्यक्तियों के पास से 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

गुवाहाटी: असम के गुवाहाटी और कामरूप जिले में रविवार को मणिपुर के दो व्यक्तियों के पास से 18 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मादक पदार्थ की तस्करी से निपटने में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए असम पुलिस की प्रशंसा की.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के कर्मियों ने कामरूप पुलिस के साथ मिलकर दो कथित तस्करों के वाहन का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया. UP: 14 साल की सजा काट चुका शख्स उसी अपराध के लिए फिर से हुआ गिरफ्तार, HC ने तत्काल रिहा करने का दिया आदेश

एसटीएफ के उपमहानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने बताया कि मणिपुर के एक समूह द्वारा असम में मादक पदार्थ की खेप लेकर आने की सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

उन्होंने कहा रविवार सुबह एक विशेष सूचना मिली कि तस्करों का समूह एक लक्जरी वाहन में मादक पदार्थ की खेप लेकर आ रहा है.

महंत ने कहा, ‘‘तस्करों के वाहन का पता लगाया गया और कामरूप जिला पुलिस के साथ एसटीएफ की टीम ने वाहन का पीछा किया. पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने मौके से भागने की कोशिश की जिसकी वजह से तस्करों ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वह हाजो में पोवा मक्का की पहाड़ी से लगभग 100 फुट नीचे गिर गया."

उपमहानिरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने मणिपुर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और पलटे हुए वाहन की तलाशी ली गई. असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विटर पर लिखा, "आज सुबह, कामरूप पुलिस ने पड़ोसी राज्य के मूल निवासी दो मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा, जो असम में नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल थे. उनके पास से 2.2 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई. मादक पदार्थ को साबुन के डिब्बों में छुपाया गया था. मादक पदार्थ की तस्करी से निपटने में उत्कृष्ट प्रयासों के लिए असम पुलिस को बधाई."

महंत ने बताया, ‘‘क्षतिग्रस्त वाहन की तलाशी के दौरान साबुन के 100 डिब्बों में हेरोइन बरामद की गई जिसका वजन 1.3 किलोग्राम था. इसके बाद गिरफ्तार व्यक्तियों के गुवाहाटी शहर के जालुकबारी स्थित किराये के मकान की तलाशी ली गयी जहां से हेरोइन के 65 और पैकेट बरामद किए गये जिनका वजन 900 ग्राम था.’’ उन्होंने बताया कि तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\