देश की खबरें | अफगान नागरिकों से 1200 करोड़ रूपये का मादक पदार्थ जब्त

नयी दिल्ली, छह सितंबर दक्षिण पूर्व दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके में पुलिस ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 1200 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उनकी पहचान काबुल के मुस्तफा स्टानिकजई (23) और कंधार के रहीमुल्ला रहीमी (44) के रूप में हुई है और उनके पास से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।

विशेष पुलिस आयुक्त (विशेष शाखा) हरगोविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि दो अफगान नागरिक कार से दिल्ली आ रहे हैं और उनके पास कुछ प्रतिबंधित सामग्री होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि दोनों को मीठापुर रोड पर कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास पकड़ा गया।

विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्टानिकजई के पास से 1.360 किलोग्राम और रहीमी के पास से 1.040 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गयी।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि एक वाहन से मादक पदार्थ लाया जा रहा है, जिसके बाद कालिंदी कुंज में एसडीएमसी टोल नाके पर उस गाड़ी को रोका गया और उसमें से मादक पदार्थ से भरी 16 बोरियां मिलीं। पुलिस के अनुसार, जब संदिग्ध रसायन की जांच की गई तो पता चला कि नौ बोरियों में प्रतिबंधित पदार्थ मेथामफेटामाइन हैं।

पुलिस के मुताबिक, इन बोरियों में 311.4 किलोग्राम मेथामफेटामाइन थी। उसके अनुसार, रहीमी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कार में और प्रतिबंधित सामग्री है, जिसके बाद 1.09 किलोग्राम मेथामफेटामाइन, 5.31 किलोग्राम हेरोइन (ठोस एवं तरल रूप दोनों में) और 1.7 किलोग्राम हेरोइन के लेप वाला ड्राई फ्रूट बरामद किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)