
गुवाहाटी, 10 जून असम के कछार जिले में 45 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने सोमवार शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा ‘‘दो सफल मादक पदार्थ विरोधी अभियानों में... कछार पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर एक के बाद एक दो अभियान में 45 करोड़ रुपये मूल्य की 1.5 लाख ‘याबा’ गोलियां जब्त कीं।’’
उन्होंने कहा कि इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शर्मा ने कहा, ‘‘असम पुलिस हमारे युवाओं की सुरक्षा के लिए दृढ़ है।’’
आवश्यक कानूनी प्रक्रियाएं पहले ही शुरू कर दी गई हैं।
‘याबा’ का इस्तेमाल देश में गैरकानूनी है क्योंकि इसमें मेथमफेटामाइन और कैफीन होता है, जो नियंत्रित पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अनुसूची दो के तहत प्रतिबंधित पदार्थ है। थाई में ‘याबा’ का अर्थ नशे की गोली होता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)