देश की खबरें | मादक पदार्थ मामला: पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, अन्य को भी जल्द पकड़ेगी: मंत्री
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 18 सितम्बर कर्नाटक के गृह मंत्री बसावराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी एवं मादक पदार्थ दुरुपयोग मामले में अभी तक 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और अन्य की धरपकड़ के लिए प्रयास जारी हैं।

बोम्मई ने राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरमैया के इस आरोप को खारिज किया कि पुलिस सरकार की ‘‘कठपुतली’’ के तौर पर कार्य कर रही है। बोम्मई ने मामले में जांच का बचाव करते हुए कहा कि अधिकारियों को खुली छूट दी गई है और वे किसी प्रभाव में काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़े | MP Bye-Polls: चुनावों में एक-दूसरे को मात देने के लिए कांग्रेस और बीजेपी को अपनों से ज़्यादा दूसरों पर भरोसा.

बोम्मई ने आरोपों को आधारहीन करार दिया।

मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि उनके पास कोई सबूत है, उन्हें देने दीजिये, हम उसकी भी जांच करेंगे।’’

यह भी पढ़े | देशद्रोह मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार विनोद दुआ की गिरफ्तारी पर रोक को अगली सुनवाई 24 सितंबर तक बढ़ाया: 18 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2018 में जब सिद्धरमैया मुख्यमंत्री थे, तब मादक पदार्थ मामले की एक उचित जांच की गई होती तो कई मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार किये गए होते और चीजें नियंत्रण में होती।...ऐसा कहा जाता है कि वरिष्ठ अधिकारियों ने तब जांच अधिकारियों के हाथ बांध दिये थे।’’

सिद्धरमैया ने बृहस्पतिवार को कहा था कि मादक पदार्थ तस्करी और मादक पदार्थ दुरुपयोग मामले की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस सरकार के हाथों में ‘‘कठपुतली’’ की तरह काम कर रही है।

बोम्मई ने कहा, ‘‘मादक पदार्थ मामले की मौजूदा जांच शुरू हुए अभी दो हफ्ते हुए हैं और दो मामलों में अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य लोगों को पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि उस जांच को लेकर लगातार संदेह जताया जाना जिसको लेकर सरकार पारदर्शी है, यह प्रतिबिंबित करता है कि किसी को बचाने या जांच को गुमराह करने के लिए एक षड्यंत्र है।

बोम्मई ने कहा कि सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए। सरकार जांच सख्ती से जारी रखेगी तथा पुलिस ऐसे बयानों से हौसला नहीं छोड़ेगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)