देश की खबरें | मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला

धार (मप्र), 24 दिसंबर मध्यप्रदेश के धार जिले में मंगलवार को एक कार में आग लगने से उसके चालक जिंदा जल गया।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कोसवाड़ा गांव में हुई।

सिंघाना पुलिस के उपनिरीक्षक प्रकाश सरोटे ने बताया, "पत्थर से टकराने के बाद कार में आग लग गई। चालक वाहन से बाहर नहीं निकल सका और जलने से उसकी मौत हो गयी।"

उन्होंने बताया कि चालक का शरीर पूरी तरह जल गया और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

सरोटे ने बताया कि कार कोठड़ा गांव निवासी नानूराम प्रजापत के नाम पर पंजीकृत है।

एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने चालक को बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कोई भी वाहन के करीब नहीं जा सका।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)