ये दोनों तैराक इस ओलंपिक के सबसे सफल खिलाड़ी बनने की राह में है।
चौबीस साल के ड्रेसेल को 50 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में ज्यादा चुनौती नहीं मिली और उन्होंने 21.07 सेकंड के ओलंपिक रिकॉर्ड समय के साथ इसे पूरा किया।
इस स्पर्धा का रजत फ्रांस के फ्लोरेंट मनौदौ (21.55 सेकंड) जबकि कांस्य ब्राजील के ब्रूनो फ्रैटस (21.57 सेकंड) के नाम रहा।
ड्रेसेल इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 100 मीटर बटरफ्लाई में अपना दबदबा बनाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया था। वह इसके साथ ही चार गुणा 100 फ्री रिले में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम का हिस्सा थे।
उनके पास तैराकी स्पर्धा के आखिरी दिन एक और स्वर्ण पदक जीतने का मौका है।
महिलाओं में मैककॉन ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी को 23.81 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वह इससे पहले 100 मीटर फ्रीस्टाइल का स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी है।
स्वीडन की सारा सोजोस्ट्रॉम ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल का रजत पदक जीता जबकि इसका कांस्य जबकि डेनमार्क की गत ओलंपिक चैंपियन पर्निल ब्लूम के पास गया।
मैककॉन चार गुणा 100 मेडले रिले की उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी शामिल थी जिसने दो बार के गत चैम्पियन अमेरिका को पछाड़कर पोडियम पर शीर्ष स्थान हासिल किया।
मैककॉन ने अब तक चार स्वर्ण सहित सात पदक अपने नाम किये है। वह एक ओलंपिक में सात पदक जीतने वाली पहली महिला तैराक है।
पुरुषों में हालांकि अमेरिका के माइकल फेल्प्स, मार्क स्पिट्ज और मैट बियोन्डी ऐसा कर चुके है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)