IND vs AFG 1st T20I: राहुल द्रविड़ का टी20 सीरीज के लिए इशान किशन और श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने में अनुशासनहीनता की भूमिका से इनकार
ईशान किशन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मोहाली: अफगानिस्तान के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की टी20 टीम में इशान किशन का चयन नहीं होने में अनुशासनहीनता की भूमिका से इनकार करते हुए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने बुधवार को कहा कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज चयन के लिए खुद को उपलब्ध करने पर राष्ट्रीय टीम में वापसी करेगा. इशान भारत की ओर से पिछला मैच 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के रूप में खेले थे.

द्रविड़ ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘ऐसा बिलकुल नहीं है. इशान किशन चयन के लिए उपलब्ध नहीं था. इशान ने दक्षिण अफ्रीका में ब्रेक की मांग की थी जिस पर हम राजी हो गए और समर्थन किया.’ IND vs AFG 1st T20I: रोहित शर्मा पर रहेंगी सबकी नजरें, पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले से हटे विराट कोहली

पिछले साल अक्टूबर और इस साल जनवरी के बीच सिर्फ दो एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलकर शायद इशान को लग रहा है कि उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है क्योंकि भारत ने इस दौरान 14 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और आठ टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं.

एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में लोकेश राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उन पर प्राथमिकता दी गई जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के दौरान प्रबंधन ने चौथे मैच से जितेश शर्मा को मौका देने का फैसला किया. द्रविड़ ने हालांकि इशान के भारत की योजनाओं से बाहर होने से इनकार कर दिया.

मुख्य कोच ने कहा, ‘उसने चयन के लिए स्वयं को अनुपलब्ध रखा था. मुझे यकीन है कि जब वह उपलब्ध होगा (चयन के लिए), वह घरेलू क्रिकेट खेलेगा (और वापसी करेगा). मामला यही है.’ झारखंड के इशान को हालांकि अगर भारतीय टीम में वापसी करनी है तो शानदार प्रदर्शन करना होगा. जून में विश्व कप से पहले भारत को इस श्रृंखला के अलावा और कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेलने और किशन को चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका आईपीएल 2024 के दौरान मिलेगा.

इशान को हालांकि वहां भी राहुल की चुनौती से निपटना होगा क्योंकि उन्होंने लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मध्यक्रम में खेलने की इच्छा जताई है. इसी तरह अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिए श्रेयस अय्यर का चयन नहीं होने पर भी अनुशासनहीनता की चर्चा हो रही है लेकिन द्रविड़ ने इन अफवाहों का खंडन किया.

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने कहा, ‘श्रेयस अय्यर के मामले का किसी भी अनुशासनात्मक मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है. बात बस इतनी है कि वह चूक गए (टीम में जगह बनाने से). टीम में बहुत सारे बल्लेबाज हैं. वह दक्षिण अफ्रीका में भी टी20 में नहीं खेले थे.’

द्रविड़ ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को टीम या एकादश में शामिल करना कठिन था. द्रविड़ ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह एक अच्छा खिलाड़ी है लेकिन बहुत सारे बल्लेबाज हैं और हर किसी को टीम या एकादश में फिट करना आसान नहीं है. कम से कम चयनकर्ताओं के साथ मेरी चर्चा के दौरान अनुशासन के किसी मुद्दे पर बात नहीं हुई.’

हालांकि श्रेयस शुक्रवार से आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे और पीटीआई का मानना ​​है कि दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस महीने के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)