जयपुर, 15 नवंबर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार की घोषित गारंटियों को झूठी बताते हुए बुधवार को कहा कि जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए।
भाजपा नेता ठाकुर ने यहां मीडिया से बातचीत में कहा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने राजस्थान की तरह की गारंटी दी थी ।
उन्होंने कहा, 'राजस्थान के लिए डबल इंजन की सरकार अति आवश्यक है, और आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी तथा कांग्रेस सरकार की विदाई होगी।'
कांग्रेस सरकार की 'गारंटियों' पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, 'इसी तरह हिमाचल के लोगों को झूठी गारंटी देकर गुमराह किया गया। राजस्थान की जनता को समझने की जरूरत है कि वह इस तरह के झूठे प्रलोभन में ना आए।'
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ 'कत्तई बर्दाश्त नहीं' की नीति पर काम कर रही है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)