IND vs ENG Test Series 2024: पूर्व कप्तान नसीर हुसैन ने दिया बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ इंग्लैंड को कमतर नहीं आंके
nasir hussain

लंदन, 20 जनवरी : इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी श्रृंखला में भले ही भारत का पलड़ा भारी हो लेकिन पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चेताया है कि इंग्लैंड टीम को कमतर नहीं आंका जाना चाहिये जिसने ‘बैजबॉल’ रणनीति से हाल ही में काफी सफलता पाई है. इंग्लैंड ने बैजबॉल शैली अपनाने के बाद से एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं गंवाई है. वहीं भारत ने 2012 . 13 के बाद से अपनी धरती पर कोई श्रृंखला नहीं हारी है.

हुसैन ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘ भारत का पलड़ा भारी है लेकिन ब्रेंडन मैकुलम और बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड शानदार है. उन्हें कमतर नहीं आंका जा सकता.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ बैजबॉल को इंग्लैंड में काफी सफलता मिली लेकिन भारत या आस्ट्रेलिया उसके लिये सबसे बड़ी चुनौती होंगे. यह रोमांचक क्रिकेट होगा और देखना होगा कि यह टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत के खिलाफ कैसे खेलती है.’’

पारंपरिक तौर पर स्पिनरों की मददगार भारतीय पिचों पर स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आर्थटन का मानना है कि भारतीय स्पिनरों के पास अधिक विविधता है. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में पारंपरिक तौर पर स्पिनरों की भूमिका अहम रहती है.भारत के पास अच्छा तेज आक्रामक भी है. भारत के चारों स्पिनर इंग्लैंड से अलग है.

उनके पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप में बायें हाथ के दो स्पिनर हैं. इसके अलावा कलाई का स्पिनर कुलदीप यादव है तो रविचंद्रन अश्विन महानतम स्पिनरों में से एक है. ’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इंग्लैंड के पास जैक लीच जैसा शानदार स्पिनर है. उनके साथ टॉम हार्टली, शोएब बशीर और रेहान अहमद जैसे अनुभवहीन स्पिनर है जिनके लिये यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)