मुंबई में घरेलू उड़ान सेवाएं बहाल
जियो

मुंबई, 25 मई कोविड​​-19 लॉकडाउन के कारण दो महीने के बाद यात्री विमान सेवाएं शुरु होने पर सोमवार को भारतीय विमानन कंपनियों ने दोपहर 12:45 बजे तक मुंबई हवाई अड्डे से 20 उड़ानों का परिचालन किया।

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) ने एक बयान में कहा कि करीब 1900 लोगों ने यात्रा की।

सरकार ने लॉकडाउन के बाद 25 मार्च को सभी वाणिज्यिक यात्री उड़ानों को स्थगित करने की घोषणा की थी।

सरकार ने पिछले हफ्ते घरेलू उड़ानों के परिचालन पर से प्रतिबंध हटाने का फैसला किया था।

एमआईएएल ने कहा कि दोपहर 12:40 बजे तक सात उड़ानों से कुल 266 यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जबकि दोपहर 12.45 बजे तक 13 उड़ानों से कुल 1,613 यात्री अलग-अलग गंतव्यों के लिए रवाना हुए।

इंडिगो पहली विमान सेवा थी, जिसने सुबह 6.45 बजे पटना के लिए अपनी सेवा की शुरुआत की।

मुंबई हवाई अड्डा ने रविवार को घोषणा की थी कि वह प्रति दिन 50 उड़ानों के साथ परिचालन शुरू करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)