Resident Doctor Strike: चिकित्सक बलात्कार और उसकी हत्या मामले में PGIMER के डॉक्टर हड़ताल पर

चंडीगढ़, 13 अगस्त : स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) के रेजिडेंट चिकित्सकों ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए और विरोध प्रदर्शन किया.

चंडीगढ़ में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने कहा कि हालांकि वैकल्पिक सेवाएं रोक दी गई हैं, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी. जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने के बाद पीजीआईएमईआर अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने उपलब्ध संसाधनों के साथ रोगी देखभाल सेवाएं चलाने के लिए एक मजबूत आकस्मिक योजना तैयार की है. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों के नौ सहयोगी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि आपातकालीन सेवाएं जारी हैं, लेकिन बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) सेवाएं कम कर दी जाएंगी तथा संबंधित विभागों में केवल पुराने रोगियों का ही पंजीकरण किया जाएगा. यह विरोध प्रदर्शन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) द्वारा देशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल के आह्वान पर किया गया.