देश की खबरें | डीएमआरसी व्यस्त समय के दौरान चुनिंदा स्टेशनों पर प्रतीक्षा समय के बारे में जानकारी मुहैया कराएगी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 11 नवम्बर दिल्ली मेट्रो पहली बार बृहस्पतिवार से कुछ व्यस्त स्टेशनों पर सुबह और शाम के समय औसत प्रतीक्षा समय के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी मुहैया कराएगी।

अधिकारियों ने आज बताया कि यह सूचना व्यस्त समय के दौरान ऐसी स्थिति में मुहैया करायी जाएगी जब इंतजार का समय 20 मिनट से अधिक हो।

यह भी पढ़े | मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को ड्रग्स मामले में 12 नवंबर को NCB ने फिर से बुलाया: 11 नवंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को उनकी यात्रा की प्रभावी योजना बनाने में मदद करना है ताकि कोविड-19 महामारी के समय प्रवेश एवं निकास द्वार पर लंबी कतार न लगे।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, ‘‘पहली बार दिल्ली मेट्रो रेल निगम चुनिंदा व्यस्त स्टेशनों पर सुबह और शाम को भीड़भाड़ वाले समय के दौरान औसत प्रतीक्षा समय के बारे में जानकारी मुहैया कराएगा। ऐसा तब किया जाएगा जब इंतजार का समय 20 मिनट से अधिक हो।’’

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election Results 2020: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद प्रकाश आंबेडकर ने कहा-लोगों का ईवीएम में विश्वास नहीं.

इसमें कहा गया है कि इसकी शुरुआत 12 नवंबर से आधिकारिक सोशल मीडिया पेज, डीएमआरसी के हैंडल पर सुबह के ‘पीक ऑवर्स’ (सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे) और (शाम 5:30 बजे से 7:30 तक) दस स्टेशनों पर औसत प्रतीक्षा समय को लेकर अद्यतन जानकारी पोस्ट की जाएगी।

डीएमआरसी ने कहा कि इस पहल के तहत आने वाले स्टेशनों में - चांदनी चौक, चावड़ी बाजार, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, हुडा सिटी सेंटर, लाल किला, बाराखंभा रोड, जेएलएन स्टेडियम और साकेत शामिल हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)