चेन्नई, 19 सितंबर कृषि विधेयकों के खिलाफ रणनीति तैयार करने के मद्देनजर द्रमुक ने शनिवार को यहां अपने सहयोगी दलों की बैठक बुलाने की घोषणा की। यह बैठक 21 सितंबर को होगी।
इस बैठक में लोकसभा में पारित हुए कृषि विधेयकों के विरोध को लेकर आगे की रणनीति एवं कदमों के बारे में चर्चा की जाएगी।
द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने आरोप लगाया कि इन विधेयकों के कारण कॉरपोरेट द्वारा कृषि उत्पादों की जमाखोरी को बढ़ावा मिलेगा और समर्थन मूल्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार का यह कदम किसान विरोधी है, इसीलिए देशभर के किसान इसका विरोध कर रहे हैं।
स्टालिन ने पार्टी के लोगों को लिखे पत्र में अन्नाद्रमुक पर इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का समर्थन करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी खुद को किसान करार देते हैं, इसके बावजूद वह विधेयकों का समर्थन कर रहे हैं।
सहयोगी दलों की बैठक सोमवार को द्रमुक मुख्यालय में होगी।
कांग्रेस, विदुथालाई चिरुथैगल काच्चि, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और वामपंथी पार्टियां द्रमुक के सहयोगी दलों में शामिल हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY