खेल की खबरें | जोकोविच विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में

सर्बिया के दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने रिथोवन को 6-2, 4-6, 6-1, 6-2 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। जोकोविच ने 13वीं बार विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

जोकोविच की विंबलडन के ग्रास कोर्ट पर यह लगातार 25वीं जीत है। दुनिया के 104वें नंबर के खिलाड़ी रिथोवन ने हालांकि जोकोविच को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दूसरा सेट जीतने में भी सफल रहे।

पैंतीस साल के जोकोविच ने मैच में सिर्फ 19 सहज गलतियां की और 29 विनर लगाए।

लगातार चौथे और कुल सातवें विंबलडन तथा 21वें ग्रैंडस्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे जोकोविच अंतिम आठ के मुकाबले में मंगलवार को 10वें वरीय इटली के यानिक सिनर से भिड़ेंगे।

सिनर ने पांचवें वरीय कार्लोस अल्कारेज को 6-1, 6-4, 6-7 (8), 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

एक अन्य क्वार्टर फाइनल में नौवें वरीय ब्रिटेन के कैम नोरी की भिड़ंत बेल्जियम के गैर वरीय डेविड गोफिन से होगी। नोरी ने अमेरिका के 30वें वरीय टॉमी पॉल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराया जबकि गोफिन ने साढ़े चार घंटे से अधिक चले कड़े मुकाबले में 23वें वरीय फ्रांसिस टियाफो को 7-6 (3), 5-7, 5-7, 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)