सर्बिया के जोकोविच ने रूड को 7-5 6-3 से हराकर 2015 के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट जीता और फेडरर के छह खिताब की बराबरी की. पैंतीस साल के जोकोविच पिछली दो बार जब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे थे तो उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
जोकोविच ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘‘सात साल लंबा समय होता है. साथ ही यह तथ्य कि मैंने सात साल इंतजार किया, यह इस जीत को और अधिक मधुर और बड़ा बना देता है.’’ साल के अंत में होने वाले इस टूर्नामेंट को जीतने वाले जोकोविच सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्हें टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि भी मिली. यह भी पढ़ें : Ind vs NZ 3rd T20: दुसरे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया इस्तेमाल कर सकती हैं अपने घातक हथियार, टीम इन दोनों को उतार सकती है मैदान में
उन्हें एटीपी फाइनल्स जीतने के लिए 47 लाख डॉलर की राशि मिली. जोकोविच ने साल का अंत 18 जीत और एक हार के साथ किया. उन्होंने तेल अवीव और अस्ताना में खिताब जीते जबकि पेरिस मास्टर्स के फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने इसके अलावा विंबलडन और रोम में भी खिताब जीते