Ayodhya Ram Mandir Pran Pratistha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर हिमाचल प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल
अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने पर हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला।
शिमला, 22 जनवरी: अयोध्या के मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा किये जाने पर हिमाचल प्रदेश में सोमवार को दिवाली जैसा माहौल देखने को मिला. कांग्रेस शासित राज्य में, जगह-जगह सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया, जिनमें लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण करने के लिए राज्य भर के मंदिरों में करीब 4,000 एलईडी स्क्रीन लगाये गए थे.
शिमला में भगवान राम के मंदिर में एक अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने राजभवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. राज्यपाल ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी राजभवन से देखा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के अवधा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना में भाग लिया. हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर राज्य की राजधानी शिमला में स्थित भगवान राम के मंदिर गए और पूजा में शामिल हुए.
रविवार को, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी ताकि लोग प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देख सकें. उन्होंने लोगों से इस अवसर पर दीये जलाने की भी अपील की थी. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पूरा मंत्रिमंडल जल्द ही अयोध्या में स्थित राम मंदिर जाएगा.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)