देश की खबरें | देशभर में हर्ष-उल्लास के साथ मनाई गई दिवाली, दिल्ली में प्रदूषण बना चिंता का सबब

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर देशभर में बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई गई और इस अवसर पर रंग-बिरंगी रोशनी से इमारतों एवं घरों को सजाया गया तथा दीये जलाये गए।

वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है और दिवाली के दिन यह ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। रात में पटाखे जलाने के कारण इसके ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंचने की आशंका है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सैनिकों के साथ यह त्योहार मनाने की परंपरा जारी रखते हुए भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट, गुजरात के कच्छ जिले में सर क्रीक का दौरा किया और जवानों को मिठाई खिलाई।

इस अवसर पर मोदी ने कहा कि भारत अपनी सीमा की एक ‘‘इंच’’ जमीन से भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है।

पारंपरिक परिधान पहने लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं, मिठाइयां और उपहार दिए तथा मंदिरों में दर्शन किए।

देशभर में दिवाली का त्योहार कोई बड़ी अप्रिय घटना के बिना मनाया गया। हालांकि, उत्तर प्रदेश में बदायूं के मुजरिया इलाके में एक ट्रैक्टर ने एक टेंपो को टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गई।

आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में एक व्यक्ति की दोपहिया वाहन पर रखे पटाखों में विस्फोट होने से उसकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के वनटांगिया गांव में वनवासियों के साथ दिवाली मनाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज को जाति, क्षेत्र और ई आधार पर बांटने वाले लोगों में ‘‘रावण और दुर्योधन का डीएनए’’ है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो कोई भी शांति भंग करने या महिलाओं के खिलाफ अपराध करने का प्रयास करेगा, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)