देश की खबरें | दिव्यांग को शिविर के माध्यम से मिला अधिकार, आठ साल बाद बना आधार कार्ड

रांची, 24 नवंबर ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं जिसका उदाहरण है बुधवार को दिव्यांग भेखराज कुमारी फूली नहीं समा रही क्योंकि जिस आधार कार्ड के लिए उसने आठ साल तक इंतजार किया वह उसे शिविर के माध्यम से मात्र एक दिन में हाथों-हाथ मिल गया।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, गांव-गांव, टोला- टोला में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के शिविर के माध्यम से लोगों को सभी सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत दिव्यांग भेखराज कुमारी को आठ साल के इंतजार के बाद महज एक दिन में उसका आधार कार्ड मिल गया।

हजारीबाग के टाटीझरिया प्रखण्ड स्थित झरपो गांव की निवासी दिव्यांग भेखराज कुमारी का आधार कार्ड नहीं रहने के कारण उसे तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत लगे शिविर में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, टाटीझरिया के समक्ष भेखराज कुमारी ने आधार कार्ड बनने में आ रही समस्या की जानकारी दी। इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन की व्यवस्था कर भेखराज कुमारी को उनके निवास स्थान से शिविर में लाकर आधार कार्ड के लिए निबंधन कराते हुए उसे आधार कार्ड उपलब्ध कराया गया।

आधार कार्ड पाने की खुशी में भेखराज कुमारी ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री (हेमंत सोरेन) को धन्यवाद, अगर यह शिविर आयोजित नहीं होता तो शायद मेरा आधार कार्ड नहीं बन पाता।’’

पूरे राज्य में ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। यह कार्यक्रम राज्य स्थापना दिवस के दिन शुरू हुआ था जो, सरकार के दो वर्ष पूरे होने की तिथि 29 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रतिदिन राज्य के विभिन्न जिलों के चार-पांच पंचायतों में शिविरों का आयोजन हो रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)