देश की खबरें | उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरणों को भंग किया जाए : भाजपा
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, चार नवंबर भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने बुधवार को यह आरोप लगाते हुए जिला विकास प्राधिकरणों को भंग करने की मांग की कि वे जिस उद्देश्य से बनाए गए थे, उसे पूरा करने में वे विफल रहे हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।

यह भी पढ़े | Ahmedabad Fire Accident: अहमदाबाद में टेक्‍सटाइल गोदाम में लगी भीषण आग, 9 लोगों की मौत.

भगत ने कहा, ‘‘जिन शहरों में विकास प्राधिकरण अस्तित्व में हैं, उन्हें भंग कर दिया जाना चाहिए क्योंकि वे लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने में विफल रहे हैं। कई स्थानों पर वे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।’’

भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘‘लोगों की मदद करने की बजाय वे प्रक्रिया को जटिल बनाकर उन्हें परेशान कर रहे हैं।’’

यह भी पढ़े | Child Falls Into Deep Borewell In MP: मध्य प्रदेश में 200 फीट गहरे बोरबेल में गिरा 3 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना जुटी.

उन्होंने कहा कि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों की उनकी यात्रा के दौरान आम लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं की यह आम शिकायत थी।

उत्तराखंड में 2017 में पहाड़ी जिलों के समेकित विकास के लिए जिला विकास प्राधिकरण बनाए गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)