Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडकी बहिन योजना की पात्र महिलाओं को मासिक किस्त का वितरण आज से शुरू, राज्य मंत्री अदिति तटकरे ने की पुष्टि
(Photo Credits File)

मुंबई, 24 दिसंबर : महाराष्ट्र सरकार की लाडकी बहिन योजना के लाभार्थियों को मासिक किस्त का वितरण मंगलवार से फिर से शुरू हो गया. राज्य की मंत्री अदिति तटकरे ने यह जानकारी दी. महाराष्ट्र में चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण कुछ समय के लिए किस्त के वितरण पर रोक लगा दी गई थी.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से (योजना के तहत) किस्त का वितरण किया जाएगा. महाराष्ट्र में पिछले महीने विधानसभा चुनाव कराये गये. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रही थी. यह भी पढ़ें :‘Operation Pehchaan’ App: मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों को लेकर हुई और सख्त, अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन ‘पहचान ऐप’ लॉन्च, ज़ानें कैसे करेगा काम; VIDEO

महाराष्ट्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में पात्र महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की सहायता देने के लिए मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना की शुरूआत की थी. माना जा रहा है कि इस योजना ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति को चुनाव में मिली प्रचंड जीत में बड़ी भूमिका निभाई. तटकरे ने ‘पीटीआई-’ से बातचीत में कहा कि इस योजना के तहत फिलहाल 2.34 करोड़ लाभार्थी हैं.