देश की खबरें | झोपड़ी में आग लगने से दिव्यांग युवक की मौत

जयपुर, 25 अक्टूबर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के बौली थाना क्षेत्र में एक झोपड़ी में आग लगने से बुधवार को एक दिव्यांग युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई।

बौली थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि खिरनी गांव में एक झोपड़ी में आग लगने से 20 वर्षीय दिव्यांग गोलू मीणा की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग युवक चलने में असमर्थ था और चारपाई पर झोपड़ी में लेटा हुआ था और वह अचानक झोपड़ी में लगी आग की चपेट में आ गया और जिंदा जलने से उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे के समय युवक झोपड़ी में अकेला था और उसके माता पिता खेत में पानी देने के लिये गये हुए थे।

उन्होंने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)