देश की खबरें | दीपा विश्व कप में चौथे स्थान पर

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल स्टार भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर शुक्रवार को दोहा में एफआईजी एपेरेटस विश्व कप में में महिला वॉल्ट फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे स्थान पर रहीं।

यह टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक की क्वालीफाइंग प्रतियोगिता है।

पिछले महीने अजरबेजान में बाकू एपेरेटस विश्व कप में चौथे स्थान पर रही 30 साल की दीपा एक बार फिर पदक से चूक गई। उन्होंने 13.333 अंक जुटाए।

पनामा की नवास कर्ला ने (13.850) ने स्वर्ण पदक हासिल किया जबकि कोरिया की आन चैंग ओक (13.833) तथा जॉर्जिएवा वेलेंटिना (13.466) को क्रमश: रजत और कांस्य पदक मिला।

दीपा क्वालीफाइंग दौर में छठे स्थान पर रही थी।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही एक अन्य भारतीय प्रणति नायक क्वालीफाइंग दौर में 11वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

वर्ष 2017 और 2017 में घुटने के दो ऑपरेशन कराने वाली और फिर डोपिंग उल्लंघन के कारण 21 महीने का निलंबन झेलने वाली दीपा इस तरह पेरिस खेलों की वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

उज्बेकिस्तान में 16 से 19 मई तक होने वाली एशियाई चैंपियनशिप अंतिम ओलंपिक क्वालीफायर है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)