राष्ट्रपति कोविंद ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- दिलीप साहब हमेशा भारत के दिल में रहेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits : Getty)

नयी दिल्ली, 7 जुलाई : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) ने दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए कहा कि वह भारत के हृदय में हमेशा रहेंगे. कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 98 वर्ष के थे.

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘दिलीप कुमार उभरते भारत का इतिहास खुद में समेटे थे. अभिनेता के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार किया और पूरे उपमहाद्वीप में उन्हें प्यार मिला. यह भी पढ़ें : Dilip Kumar Passes Away: भारतीय सिनेमा में दिलीप कुमार के असाधारण योगदान को याद किया जाएगा- राहुल गांधी

उनके निधन से एक युग का अंत हो गया. दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके परिवार और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं.’’