लखनऊ, 16 जनवरी : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के करीब एक सप्ताह होने के साथ ही राज्य के राजनीतिक दलों को लगता है कि राज्य का सात चरण का चुनाव उनके लिए भाग्यशाली साबित होगा और इससे उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों पर व्यापक जीत दर्ज करने में मदद मिलेगी. इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने पक्ष में अलग-अलग तर्कों के साथ दावे किये हैं. राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सात चरणों के चुनाव में जीत की उम्मीद है जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस का मानना है कि सात चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में किस्मत उन पर मेहरबान होगी. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.
भाजपा के राज्यसभा सदस्य संजय सेठ ने संख्या सात के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे शुभ माना जाता है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सप्त ऋषि तारामंडल, सात रंग इंद्रधनुष, सात सरगम गीत, शुभ होता है. सात अंक वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव, वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव, वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव, सभी चुनाव सात फेस में हुए और भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से रही. इस बार भी 7 फेस में चुनाव हैं और भाजपा 300 पार सीट लाएगी.'' उल्लेखनीय है कि 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 11 फरवरी, 15 फरवरी, 19 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, चार मार्च और आठ मार्च को मतदान हुआ था. मतों की गिनती 11 मार्च को हुई थी. इसी तरह उत्तर प्रदेश में सात चरणों में 2019 के लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान हुआ था. यह भी पढ़ें : UP Election 2022: क्या बागी भाजपाइयों के सहारे ‘टीम योगी’ को मात दे पाएंगे अखिलेश यादव? जानें क्या कहता है सियासी गुणा-भाग
उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि चूंकि चुनाव पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रहे हैं, भाजपा अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएगी, जैसा कि उसने 2017 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों में किया है. भाजपा के दावों का खंडन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने 'पीटीआई-' से कहा, ''राज्य में 2014 से हो रहे चुनावों में भाजपा ने सिर्फ छल करने की राजनीति की है लेकिन राज्य के लोगों ने भी भाजपा को 'सात समुंदर' से पार फेंकने का मन बना लिया है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव में "आसानी से सात समंदर पार कर जाएगी.’’