नयी दिल्ली, 12 सितंबर डीजल की कीमतों में शनिवार को 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई। इससे डीजल अब 73 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ गया है। वहीं पेट्रोल के दाम भी 13 पैसे प्रति लीटर घटाए गए हैं। छह माह में पेट्रोल कीमतों में दूसरी बार कटौती हुई है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में अब पेट्रोल घटकर 81.86 रुपये प्रति लीटर रह गया है। अभी तक यह 81.99 रुपये प्रति लीटर था। तीन दिन में पेट्रोल के दाम दूसरी बार घटाए गए हैं।
यह भी पढ़े | Sonu Sood ने अपने मां सरोज सूद के नाम पर गरीब बच्चों के लिए स्कॉलरशीप का किया ऐलान.
छह महीने में पहली बार 10 सितंबर को पेट्रोल कीमतों में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई थी।
इसी तरह राष्ट्रीय राजधानी में डीजल का दाम अब 73.05 रुपये प्रति लीटर से घटकर 72.93 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
मार्च के मध्य से डीजल की मूल्य-दर में पहली कटौती तीन सितंबर को की गई थी। उस समय से डीजल का भाव दिल्ली में 63 पैसे प्रति लीटर घट चुका है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) तथा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने मार्च के मध्य से बेंचमार्क लागत में गिरावट के बीच उत्पाद शुल्क में रिकॉर्ड बढ़ोतरी को समायोजित करने के लिए 82 दिन तक वाहन ईंधन कीमतों में बदलाव नहीं किया था। तीन सितंबर को पहली बार डीजल के दाम घटाए गए थे।
पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा लागत के अनुरूप कीमतों में संशोधन शुरू किए जाने के बाद सात जून से 25 जुलाई के दौरान डीजल के दाम 12.55 रुपये प्रति लीटर बढ़े थे। 25 जुलाई से दिल्ली को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में डीजल कीमतों में बदलाव नहीं हुआ था। दिल्ली में मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की वजह से डीजल के दाम 8.38 रुपये प्रति लीटर घटे हैं।
पेट्रोल में से सात जून से 29 जून के दौरान 9.17 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई। कीमतों में संशोधन की प्रक्रिया 16 अगस्त से फिर शुरू हुई। उस समय से पेट्रोल 1.51 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। कुल मिलाकर सात जून से पेट्रोल के दाम 10.68 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)