Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आव्हान, कहा- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 12 सितम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है. उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि 'जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.' प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह ही. प्रधानमंत्री ने कहा, मैं बार-बार कहता हूं. जरूर याद रखिए. मेरी बात आप मानें भी. देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है. आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनकर तैयार हुए घरों का उद्घाटन करने के दौरान लोगों को कोरोना से हमेशा सतर्क रहने की सलाह दी. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दवाई की बात कहकर संदेश दिया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक लोग अतिरिक्त सावधानियां बरतें.

यह भी पढ़ें: Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana: PM मोदी ने कहा- गरीब मेहनत कर घर लौटे तो चैन की नींद सोए, ऐसी है पीएम आवास योजना

पीएम मोदी ने आवास योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी साथियों से यही कहूंगा कि ये घर आपके बेहतर भविष्य का नया आधार है. यहां से आप अपने नए जीवन की नई शुरूआत कीजिए. अपने बच्चों को, अपने परिवार को अब आप नई ऊंचाइयों पर लेकर जाइए. आप आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.