IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: मैच के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा- हमारे खेल में साहस नजर नहीं आया
उन्होंने कहा भारत के लिये खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षायें होती है. अपेक्षायें हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आये हैं. भारत के लिये खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है.’’
दुबई: न्यूजीलैंड (New Zealand) से आठ विकेट से हार के बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि उनके खिलाड़ी बल्ले और गेंद दोनों से साहस का प्रदर्शन नहीं कर सके. कोहली ने लगातार दूसरी हार के बाद कहा ,‘‘ यह बहुत अजीब है. मुझे नहीं लगता कि हम बल्ले या गेंद से अपने खेल में साहस दिखा पाये. हमने रन ज्यादा नहीं बनाये लेकिन उसे बचाने के लिये भी साहस के साथ नहीं उतरे.’’ IND vs NZ, ICC T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की करारी हार, टी20 विश्व कप में आठ से मिली शिकस्त
उन्होंने कहा भारत के लिये खेलते समय अपेक्षाओं का सामना करना आना ही चाहिये. उन्होंने कहा ,‘‘ जब आप भारतीय क्रिकेट टीम के लिये खेलते हैं तो प्रशंसकों की ही नहीं बल्कि खिलाड़ियों की भी काफी अपेक्षायें होती है. अपेक्षायें हमेशा रहेंगी और हम इतने साल से उनका सामना करते आये हैं. भारत के लिये खेलने वाले हर खिलाड़ी को करना पड़ता है.’’
उन्होंने कहा ,‘‘जब आप एक टीम के रूप में खेलते हैं तो अपेक्षाओं का दबाव नहीं पड़ता लेकिन पिछले दो मैचों में हम ऐसा कर नहीं सके. ’’ इस टूर्नामेंट के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ रहे कोहली ने कहा ,‘‘सिर्फ इसलिये कि आप भारतीय टीम हैं और आपसे अपेक्षायें हैं तो आप अलग तरह से नहीं खेल सकते.’’
उन्होंने हालांकि यह भी कहा ,‘‘हम ठीक हैं और अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है.’’ पाकिस्तान से दस विकेट से हारने के बाद न्यूजीलैंड से मिली इस हार से भारत की अंतिम चार में पहुंचने की राह मुश्किल हो गई है. उसे अब अफगानिस्तान, नामीबिया , स्कॉटलैंड से खेलना है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)