देश की खबरें | धामी ने अतिवृष्टि प्रभावित टिहरी जिले का दौरा किया, प्रभावितों से मिले

देहरादून, 30 जुलाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को आपदा ग्रस्त टिहरी जिले में एक राहत शिविर में रह रहे प्रभावितों से मुलाकात की तथा उन्हें हर संभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया ।

उन्होंने अधिकारियों को बच्चों, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों तथा विकलांगों के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

राजकीय इंटर कॉलेज (विनक खाल) में बने अस्थायी राहत शिविर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्यायें सुनी। इस राहत शिविर में 50 परिवार रह रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि बादल फटने से सबसे ज्यादा प्रभावित तिनगढ़ गांव के विस्थापन की कार्रवाई शुरू हो गई है जबकि अन्य गांवों में सर्वेंक्षण के बाद योजना बनाकर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार, स्कूल, पुल, तटबंध आदि के पुनर्निर्माण कार्यों को शीघ्रता से किया जाएगा और इसमें धन की कमी आड़े नहीं आएगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को खतरे की जद में आने वाले मकानों को लेकर सजग रहने के निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों को भी इसमें हर संभव मदद करने को कहा।

उन्होंने कहा,‘‘ आपदा प्रभावितों को कोई दिक्कत न हो तथा उनके जनजीवन को पूर्व की भांति जल्द पटरी पर लाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।’’

इस मौके पर उन्होंने तोली गांव में भारी बारिश से हुए भूस्खलन में जान गंवाने वाली महिला और उसकी पुत्री के लिए शोक भी व्यक्त किया । इसके बाद उन्होंने तिनगढ़ गांव का निरीक्षण भी किया ।

टिहरी के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि तिनगढ़ गांव के पुनर्वास के लिए भूगर्भीय सर्वेक्षण कर लिया गया है तथा भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जमीन की उपलब्धता के आधार पर धीरे धीरे लोगों का पुनर्वास किया जायेगा।

दीप्ति

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)