जरुरी जानकारी | डीजीसीए ने एयर इंडिया के दोनों सिम्यूलेटर में प्रशिक्षण की सशर्त अनुमति दी

नयी दिल्ली, सात सितंबर विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए ने एयर इंडिया को अपने पायलटों के प्रशिक्षण के लिए दोनों सिम्यूलेटर इकाइयों का इस्तेमाल करने की सशर्त अनुमति दी है।

पिछले महीने नियामक की जांच में कुछ खामियां पाए जाने पर एयर इंडिया की मुंबई एवं हैदराबाद स्थित सिम्यूलेटर इकाइयों में पायलट प्रशिक्षण को बंद कर दिया गया था।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिम्यूलेटर इकाइयों में मौजूद खामियों को दूर करने के बाद एयरलाइन को यह मंजूरी 30 दिन के लिए दी गई है। इस दौरान फिर से इन इकाइयों की समीक्षा की जाएगी और नियामक को अवगत कराया जाएगा।

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की तरफ से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

हालांकि, एयरलाइन के एक अधिकारी ने कहा कि हैदराबाद स्थित एयरबस विमान सिम्यूलेटर केंद्र में पायलटों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है जबकि मुंबई स्थित बोइंग विमान सिम्यूलेटर केंद्र में प्रशिक्षण पायलटों का नया बैच आने पर शुरू होगा।

प्रेम

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)