नागपुर, 3 अगस्त : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की. फडणवीस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों के बीच आरएसएस के पदाधिकारियों से यह मुलाकात महत्वपूर्ण है.
सूत्रों के अनुसार, फडणवीस ने रेशिमबाग क्षेत्र में स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर में दर्शन किए और आरएसएस के कुछ पदाधिकारियों से मुलाकात की. हालांकि, उनकी इस मुलाकात में क्या बात हुई, इसका पता नहीं चल सका है. उपमुख्यमंत्री नागपुर में आयोजित भाजपा सम्मेलन में भी शामिल होंगे. यह भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस जाने की राजनीतिक मंजूरी नहीं मिली
फडणवीस ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए अपने नाम पर विचार किए जाने की खबरों को शुक्रवार को खारिज करते हुए इसे मीडिया द्वारा फैलाई गई अफवाह करार दिया था. उन्होंने कहा, ''ये बातचीत मीडिया द्वारा शुरू की गई है और केवल मीडिया तक ही सीमित है.''