नयी दिल्ली, 19 दिसंबर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि मौजूदा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत 3,156 ग्राम पंचायतों एवं शहरी स्थानीय निकायों में 65,348 स्वास्थ्य शिविरों में अब तक 1,03,55,555 लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई।
मंत्रालय ने बताया कि लाभार्थियों को अब तक 19,03,200 से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।
इस वर्ष 15 नवंबर को शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत आयुष्मान ऐप का उपयोग कर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए जा रहे हैं।
मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में कुल 5,31,025 आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। वहीं, अब तक कुल मिलाकर 84,27,500 कार्ड बनाए जा चुके हैं।
मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा उच्च रक्तचाप और मधुमेह के लिए लगभग 81,15,000 लोगों की जांच की गई। इसमें बताया गया कि 3,74,000 से अधिक लोगों को उच्च रक्तचाप जबकि 2,69,800 से अधिक लोगों को मधुमेह होने का संदेह था। वहीं, 5,99,200 से अधिक लोगों को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में भेज दिया गया।
तपेदिक (टीबी) को लेकर 34वें दिन के अंत तक 36,48,700 से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 2,63,000 से अधिक को उच्च सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में भेजा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)