IND vs SA 2nd ODI 2023 Live Inning Updates: साईं सुदर्शन और केएल राहुल के अर्धशतकों के बाद भी भारत की पारी 211 रन पर सिमटी,
IND vs SA (Photo Credit: BCCI/Proteas/X)

IND vs SA 2nd ODI 2023 Live Inning Updates: गक्बेहरा, 19 दिसंबर सलामी बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और कप्तान लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाए लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 46.2 ओवर में 211 रन पर आउट कर दिया. सुदर्शन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए, जबकि राहुल ने 64 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 रन बनाए। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. श्रृंखला के पहले मैच में आठ विकेट की आसान जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके. यह भी पढ़ें: निचले क्रम की बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दिया 212 रन का टारगेट, साईं सुदर्शन और केएल राहुल ने खेली अर्धशतकीय पारी

दक्षिण अफ्रीका के लिए नानद्रे बर्गर ने तीन जबकि ब्यूरेन हेंड्रिक्स और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाये. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद भारत की शुरुआत खराब रही. रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की पहली गेंद पर बर्गर के खिलाफ चौका जड़ा लेकिन दूसरी गेंद पर पगबाधा हो गये.

बर्गर और विलियम्स ने शुरुआती ओवरों में सुदर्शन और तिलक वर्मा (30 गेंद में 10 रन) को परेशान किया लेकिन दोनों ने शुरुआती पावरप्ले में संभल कर बल्लेबाजी की. सुदर्शन ने इस दौरान कुछ शानदार चौके लगाये। तिलक हालांकि 12वें ओवर में बर्गर का दूसरा शिकार बने. सुदर्शन ने महाराज के खिलाफ मैच का पहला छक्का लगाया और फिर 20वें ओवर में एक रन के साथ लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक पूरा किया.

अपनी पारी की शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी करने वाले राहुल ने वियान मुलडर के खिलाफ लगातार गेंदों पर पुल शॉट खेलकर चौके जड़े. उन्होंने इसके बाद लिजाड विलियम्स (49 रन पर एक विकेट) और एडेन मार्कराम (28 रन पर एक विकेट) के खिलाफ चौके लगाये और 24वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया. विलियम्स ने अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर सुदर्शन को आउट कर तीसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी को तोड़ा.

संजू सैमसन (12) एक बार फिर मौके को भुनाने में नाकाम रहे. राहुल ने महाराज के खिलाफ चौका और फिर तीन रन दौड़ कर 60 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पदार्पण कर रहे रिंकू सिंह (16) ने इसी ओवर में छक्का लगाया जिससे टीम ने 35वें ओवर से 16 रन बटोरे.

बर्गर ने इसके बाद राहुल को अपना तीसरा शिकार बनाया तो वहीं महाराज की गेंद पर रिंकू स्टंप हो गये। भारतीय टीम का स्कोर छह विकेट पर 169 रन हो गया.

महाराज ने इसके बाद कुलदीप यादव (एक) और मार्कराम ने अक्षर पटेल (सात) को आउट किया.

आवेश खान (नौ) और अर्शदीप सिंह (18) ने इसके बाद एक-एक छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 210 रन के आगे पहुंचाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)