Delhi Weather Update: दिल्ली में सुबह घना कोहरा छाया रहा, रेल यातायात प्रभावित

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई और सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ.

cold (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर : राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 100 मीटर रह गई और सड़क एवं रेल यातायात प्रभावित हुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य तापमान से तीन डिग्री कम है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कुल 14 ट्रेन डेढ़ से साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही हैं. दिल्ली के दो मौसम केंद्रों, पालम और सफदरजंग में सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता क्रमश: 100 मीटर और 200 मीटर रही. वहीं, पटियाला (पंजाब) और गंगानगर (राजस्थान) में दृश्यता 25-25 मीटर, जबकि चुरू (राजस्थान) में 50 मीटर दर्ज की गई.

आईएमडी ने बताया कि पंजाब, उत्तरी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के आसमान में कोहरे की मोटी परत दिखाई दी. वहीं, बिहार के कुछ भाग में भी कोहरा छाया रहा, जबकि उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से कोहरे से मुक्त रहे. आईएमडी के मुताबिक, शून्य से 50 मीटर तक दृश्यता ‘बहुत घने’, 51 मीटर से 200 मीटर तक ‘घने’, 201 मीटर से 500 मीटर तक ‘मध्यम’ और 501 मीटर से 1000 मीटर तक दृश्यता ‘हल्के’ कोहरे की श्रेणी में आती है. मौसम विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 91 फीसद रही. विभाग ने कहा कि दिल्ली में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम की सबसे सर्द सुबह, पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शनिवार सुबह नौ बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 364 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है.

Share Now

\