विदेश की खबरें | डेमोक्रेट नेताओं ने ट्रंप के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

उन्होंने कहा कि ट्रंप का कोविड-19 से संक्रमित होना शायद इस वायरस के बारे में ‘सीखने वाला अनुभव’ हो।

उन्होंने एमएसएनबीसी पर कहा, ‘‘ हम सभी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें।’’

यह भी पढ़े | Gandhi Jayanti 2020: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर राष्ट्रपिता की छवि से रोशन हुआ बुर्ज खलीफा, देखें वीडियो.

उन्होंने कहा, ‘‘ यह दुखद है और उदास कर देने वाली बात है।’’

अध्यक्ष ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्होंने भी जांच करायी है और नतीजे का इंतजार कर रही हैं।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान में मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने ‘घोषित अपराधियों’ के भाषण पर लगाई रोक.

पेलोसी ने कहा कि लेकिन उन्होंने ‘लापरवाही’ वाले आचरण को लेकर चेतावनी दी थी कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाए।

उपराष्ट्रपति पद की डेमोक्रेट उम्मीदवार कैमला हैरिस ने कहा कि वह कामना कर रही हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप शीघ्र पूरी तरह इस संक्रमण से उबरें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)