पणजी, 18 अगस्त : गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उनकी सरकार इस साल अक्टूबर से तटीय राज्य में अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ानों को फिर से शुरू करने की मांग केंद्र के सामने रखेगी. गोवा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई) और ट्रैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा (टीटीएजी) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए चार्टर्ड उड़ानों को बहाल करने की मांग की गई.
कोविड-19 महामारी और उसके चलते लागू प्रतिबंधों के कारण राज्य में पर्यटन उद्योग को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यह भी पढ़ें : Ludhiana: डिप्रेशन में आई महिला टीचर ने की आत्महत्या, घर की छत पर खुद को लगाई आग
सावंत ने मंगलवार शाम को ज्ञापन का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘चार्टर्ड उड़ानों को फिर से शुरू करने का मुद्दा राज्य सरकार के दायरे में नहीं है. यह निर्णय केंद्र को लेना है.’’ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन उद्योग की मांग को केंद्र सरकार के समक्ष रखेगी.