नयी दिल्ली, छह जनवरी दिल्ली में प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण हवा की गुणवत्ता गिरकर बुधवार को ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच गयी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 रहा। मंगलवार को यह सूचकांक 140 और सोमवार को 151 दर्ज किया गया था।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 100 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं के कारण सोमवार और मंगलवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ श्रेणी में रही ।
उन्होंने कहा, हालांकि, बुधवार को हवा की रफ्तार धीमी रही और वायु में नमी ने प्रदूषकों को भारी बना दिया ।
बुधवार को हवा की अधिकतम रफ्तार 8 किमी प्रति घंटा रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)