दिल्ली हिंसा : अदालत ने जामिया के पूर्व छात्रों के संगठन के अध्यक्ष को पुलिस हिरासत में भेजा
जमात

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पूर्व छात्रों के संगठन के अध्यक्ष को दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। उसे उत्तरपूर्वी दिल्ली में फरवरी में हुए दंगों के सिलसिले में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) कानून (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने अदालत को बताया कि शिफा उर रहमान जेएनूय के पूर्व छात्र उमर खालिद के साथ आपराधिक षड्यंत्र में संलिप्त था। रहमान जामिया समन्वय समिति का भी सदस्य है।

इसने कहा कि रहमान ने ‘‘विभिन्न स्थानों पर भड़काऊ भाषण दिए और मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 24- 25 फरवरी के दौरे के समय सड़क एवं अन्य जगहों पर जाम लगाएं ताकि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दुष्प्रचार हो सके कि भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय का उत्पीड़न हो रहा है।’’

रहमान पर दंगों में कथित संलिप्तता के लिए मामला दर्ज किया गया था और इसके बाद दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने उसे रविवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने उसे विशेष न्यायाधीश संजीव कुमार जैन के समक्ष पेश किया और 12 दिनों तक हिरासत में रखकर पूछताछ करने की की मांग की।

दिल्ली पुलिस ने अदालत से कहा कि बड़े षड्यंत्र का भंडाफोड़ करने और उसके अन्य सहयोगियों के नामों का पता लगाने के लिए रहमान से पूछताछ आवश्यक है।

नागरिकता कानून के समर्थकों और विरोधियों के बीच संघर्ष के बाद 24 फरवरी को उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे, जिसमें 53 लोगों की जान चली गई थी और करीब 200 लोग जख्मी हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)