दिल्ली विश्वविद्यालय अगस्त में अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करेगा आयोजित

दिल्ली विश्वविद्यालय 10 से 31 अगस्त के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा कि अगस्त में परीक्षाएं नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा.

ऑनलाइन एग्जाम /प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 16 जुलाई: दिल्ली विश्वविद्यालय 10 से 31 अगस्त के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की अंतिम वर्ष की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षाएं आयोजित करेगा. विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी. हालांकि विश्वविद्यालय ने कहा कि अगस्त में परीक्षाएं नहीं दे पाने वाले छात्रों को एक और मौका दिया जाएगा.

पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि उसने 10 जुलाई से शुरू होने वाली स्नातक पाठ्यक्रकमों की अंतिम वर्ष की ओपन बुक परीक्षाएं (ओबीई) अगले महीने तक स्थगित करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2020: जुड़वां बहने मानसी और मान्या का बारहवीं में आया एक जैसा रिजल्ट, मार्क्स देख आप भी रह जाएंगे दंग

बता दें कि हालही में सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे जारी किए थे जिसमें इस साल 88.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई में के स्टूडेंट्स टॉप थ्री हैं. राजधानी दिल्ली में 94.39 प्रतिसत परिणाम आया है, वहीं लड़कियां 92.15 प्रतिशत से आगे हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

Share Now

\