देश की खबरें | दिल्ली : अज्ञात हमलावरों की गोलीबारी में दो की मौत, एक घायल

नयी दिल्ली, 23 अगस्त पश्चिमी दिल्ली के मुंडका इलाके में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार को हुई थी और पीड़ित जेजे कॉलोनी, बक्करवाला के निवासी थे।

घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मंगल (60) और जोगिंदर (42) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मोहन लाल (62) का इलाज चल रहा है।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने बताया कि अपराध शाखा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के दलों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से छह खाली कारतूस व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए। सड़क के प्रवेश द्वार पर हमलावरों में से एक का हेलमेट भी मिला है।

शर्मा के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज में 25 से 28 साल की उम्र के दो लोगों को बक्करवाला गांव से रात नौ बजकर पांच मिनट पर आते हुए और फिर कुछ देर बाद वापस भागते हुए देखा गया।

उपायुक्त ने बताया कि उनमें से एक ने काली टोपी पहन रखी थी और दूसरे ने सिर पर मफलर बांध रखा था।

पुलिस ने मुंडका थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास) और 34 (सामान्य इरादा) व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने कहा कि प्राथमिकी में धारा-120बी (आपराधिक साजिश की सजा) भी जोड़ी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)