नयी दिल्ली, 13 मार्च : दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित बिक्गाने बिरयानी रेस्तरां में बृहस्पतिवार को आग लग गई, जिससे छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि डीएफएस ने पूर्वाह्न 11 बजकर 55 मिनट पर सूचना मिलने के बाद छह दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.
उन्होंने बताया कि रेस्तरां के रसोईघर में एलपीजी सिलेंडर में रिसाव होने के कारण आग लग गई और झुलसे लोगों को इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल ले जाया गया है. अधिकारी ने बताया कि महेंद्र (25) लगभग 81 प्रतिशत तक झुलस गया, जबकि दीपक (39) और पीयूष (31) दोनों 70 प्रतिशत झुलस गए हैं. उन्होंने बताया कि इनके अलावा मोहम्मद आलम (21), सैरुद्धिन (28) और जनक (26) लगभग 30 प्रतिशत झुलसे हैं. यह भी पढ़ें : बदलापुर मामले में अदालत ने पूछा, 5 पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराया गया तो प्राथमिकी क्यों नहीं हुई?
शुरुआत में मिली सूचना के अनुसार, रसोई में एलपीजी रिसाव के कारण आग लगी, जो तेजी से फैल गई. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस बात का आकलन किया जा रहा है कि क्या रेस्तरां में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था और क्या लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.













QuickLY