Delhi Fire Update: देशभर में सोमवार को दिवाली बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. लेकिन इस दौरान दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई सहित कई शहरों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो रात 12 बजे तक 269 और सुबह 6 बजे तक लगभग 400 फायर कॉल्स आए. सभी कॉल्स को दमकल विभाग ने तत्परता से संभाला, जिससे राजधानी में कोई बड़ी घटना नहीं घटी.
दिल्ली फायर ने संभाला मोर्चा
दिल्ली फायर सर्विसेज के अनुसार, रात 12 बजे तक कुल 269 फायर कॉल्स प्राप्त हुए जबकि सुबह 6 बजे तक यह संख्या लगभग 400 हो गई. पूरे रात दिल्ली के सभी दमकल स्टेशनों पर फायरफाइटर्स तैनात रहे और सभी कॉल्स पर तुरंत कार्रवाई की गई. यह भी पढ़े: https://cmshindi.letsly.in/india/pollution-levels-in-delhi-ncr-have-again-reached-the-red-zone-see-the-area-wise-air-quality-index-2783997.html
दिल्ली में दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
The total number of fire calls until 12 AM last night were 269 and until 6:00 AM were around 400. Firefighters were deployed throughout the night at all Delhi Fire stations. Immediate action was taken on all calls: Delhi Fire Services
— ANI (@ANI) October 21, 2025
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
राहत वाली बात है कि दिल्ली में भले ही आग लगने की कई घटनाएं हुईं, लेकिन अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.












QuickLY