Delhi: बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल खाली कराया गया, कुछ संदिग्ध नहीं मिला

दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. वहीं, घबराए माता-पिता अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल में एकत्र हो गए.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

Delhi Police | Photo: PTI

नयी दिल्ली, 16 मई: दक्षिण दिल्ली के पुष्प विहार में एक स्कूल को मंगलवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जिसके बाद एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. वहीं, घबराए माता-पिता अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए स्कूल में एकत्र हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

स्कूल माता अमृतानंदमयी मठ से जुड़ा है, जो एक अंतरराष्ट्रीय धर्मार्थ संगठन है. यह भी पढ़ें: Bomb Threat to Delhi School: दिल्ली में फिर से स्कूल को मिला धमकी भरा ईमेल, अभिभावकों में चिंता

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धमकी मिलने के तुरंत बाद अमृता स्कूल को खाली करा लिया गया और इसकी इमारतों की जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा, “आज (मंगलवार) सुबह 6 बजकर 33 मिनट पर साकेत में स्थित अमृता स्कूल में बम रखे होने के संबंध में एक ईमेल प्राप्त हुआ. बम निरोधक टीम ने स्कूल की गहन जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

पुलिस ने कहा कि उस कंप्यूटर के आईपी एड्रेस का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है, जिसके जरिए कथित ईमेल भेजा गया था. स्कूल की एक शिक्षिका ने कहा कि सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया और उनके माता-पिता के साथ घर भेज दिया गया. उन्होंने कहा, "मैं सुबह करीब 8 बजे कक्षा में सुबह की सभा कर रही थी, तभी शिक्षकों को सभी गतिविधि रोकने और छात्रों को स्कूल की इमारत से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए कहा गया.”

यूकेजी में पढ़ने वाली एक छात्रा के अभिभावक ने कहा कि उन्हें व्हाट्सऐप ग्रुप पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक संदेश मिला. उन्होंने कहा, "हमें किसी बम की धमकी के बारे में नहीं बताया गया था. स्कूल पहुंचने के बाद ही मुझे इसके बारे में पता चला. मेरा बच्चा सुरक्षित है. लेकिन सवाल यह है कि ऐसे ईमेल कौन भेज रहा है? सौभाग्य से, यहां कुछ भी नहीं मिला लेकिन क्या गारंटी है कि हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे?"

उन्होंने कहा कि उनकी बड़ी बेटी दक्षिण दिल्ली में स्थित 'द इंडियन स्कूल' में पढ़ती है और इस स्कूल को भी कम से कम दो बार इस तरह की धमकी मिली है. उन्होंने कहा, ‘‘ इस घटना को कई दिन हो गए हैं, फिर भी वे नहीं जानते कि इसके पीछे कौन था.' गौरतलब है कि हाल के दिनों में दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी दिए जाने की घटनाओं में तेजी आई है.

इससे पहले 12 मई को, मथुरा रोड स्थित 'दिल्ली पब्लिक स्कूल' के परिसर में बम रखे जाने की धमकी मिली थी जो एक 'अफवाह' निकली. इसी स्कूल को 26 अप्रैल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वह भी एक 'अफवाह' ही थी. इसके अलावा 'द इंडियन स्कूल' को इस साल 12 अप्रैल को और पिछले साल नवंबर में बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. हालांकि, दोनों बार यह 'अफवाह' निकली.

इस बीच, पिछले महीने दिल्ली के ही सादिक नगर में स्थित इंडियन स्कूल में बम रखे होने की धमकी से संबंधित मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने आईपी ​​पते पर धमकी भरे ई-मेल के स्रोत का पता लगाया है जो जर्मनी या रूस में एक सर्वर से जुड़ा हो सकता है. पुलिस ने यह जानकारी दी.

स्कूल को ईमेल के जरिए दो बार, बम रखे होने की धमकी मिल चुकी है. पिछली धमकी 12 अप्रैल को दी गई थी. इससे पहले नवंबर 2022 को भी ऐसी ही धमकी मिली थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारी जांच के दौरान, तकनीकी जांच से पता चला कि ईमेल के माध्यम से कथित धमकी जर्मनी या रूस में एक सर्वर से जुड़े आईपी पते के माध्यम से भेजी गई थी. हालांकि, ऐसे मामलों में जांच मुश्किल होती है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच करने के लिए विभिन्न प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता होती है.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम दिल्ली कैपिटल्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई इंडियंस के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Streaming: कितने बजे शुरू होगा मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला? जानें कहां, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे मुकाबला

Republic Day Parade 2026: कर्तव्य पथ पर परेड देखने जा रहे हैं? दिल्ली पुलिस ने जारी की प्रतिबंधित सामानों की लिस्ट, साथ न ले जाएं ये चीजें

\