देश की खबरें | दिल्ली: कनाडा में मंदिर पर हमले के विरोध में दक्षिणपंथी समूहों ने प्रदर्शन किया

नयी दिल्ली, पांच नवंबर ‘यूनाइटेड हिंदू फ्रंट’ और राष्ट्रवादी शिवसेना ने कनाडा में एक हिंदू मंदिर पर कथित हमले के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया।

हाथ में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और सिख अलगाववादी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ नारे लगाए।

‘यूनाइटेड हिंदू फ्रंट’ के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा, “ब्रैम्पटन में हमारे मंदिर पर कई लोगों ने हमला किया। कोई भी सनातनी इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”

गोयल ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस हमलावरों का समर्थन कर रही है।

कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन की खबर के मुताबिक, कनाडाई पुलिस ने रविवार को बताया कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में विरोध प्रदर्शन हुआ और सोशल मीडिया पर प्रसारित अपुष्ट वीडियो में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान के समर्थन में बैनर पकड़े हुए देखा जा सकता है।

खबर में बताया गया कि वीडियो में हाथापाई होती दिख रही है और हिंदू सभा मंदिर के आस-पास के मैदान में लोग एक-दूसरे पर डंडों से हमला करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)