नयी दिल्ली, 23 जुलाई इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हुई जो कि जुलाई में होने वाली सामान्य बरसात से 50 प्रतिशत ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जुलाई में शनिवार तक 47.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी जो इस अवधि में होने वाली सामान्य बारिश से 56 प्रतिशत कम थी।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: राजभवन में 84 लोग कोरोना पॉजिटिव, राज्यपाल के संपर्क में नहीं आया कोई संक्रमित व्यक्ति.
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में जुलाई में अब तक 225 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो कि सामान्य से 50 प्रतिशत अधिक है।
लोधी रोड मौसम स्टेशन में 246 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 64 प्रतिशत ज्यादा थी।
पालम मौसम स्टेशन में 224 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य से 37 प्रतिशत ज्यादा थी।
हालांकि मानसून की शुरुआत में एक जून से लेकर अब तक शहर में सामान्य से 29 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
दिल्ली में इस मौसम की पहली भारी बारिश रविवार को दर्ज की गई जब शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
बारिश संबंधित घटनाओं में अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को भी भारी बारिश होने से शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी और यातायात प्रभावित हुआ था।
मानसून आने से पहले आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सामान्य बरसात होने का अनुमान लगाया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)