देश की खबरें | दिल्ली पुलिस के डीसीपी कोविड-19 से संक्रमित
जियो

नयी दिल्ली, 19 जून दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त (डीसीपी) के शुक्रवार को कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि डीसीपी इस समय घर में पृथक-वास में हैं। उनके दफ्तर को संक्रमणमुक्त किया जा रहा है और उनके तीन सहयोगी कर्मियों को भी घरों में पृथक-वास में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े | भारत- चीन सीमा तनाव: पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय नेताओं की बैठक, सोनिया गांधी ने कहा- यह बैठक बहुत पहले हो जानी चाहिए थी: 19 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी के अनुसार, डीसीपी की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को संक्रमण होने की पुष्टि हुई।

पुलिस के अनुसार, संक्रमण के स्रोत का अभी पता नहीं चला है, लेकिन पूरी संभावना व्यक्त की जा रही है कि उन्हें एसीपी स्तर के एक अधिकारी से संक्रमण हुआ होगा।

यह भी पढ़े | राज्यसभा चुनाव 2020: मध्य प्रदेश की 2 सीटों पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह जीते.

इससे पहले दिल्ली पुलिस के दो आईपीएस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे।

इस बीमारी से अब तक दिल्ली पुलिस के 800 से ज्यादा कर्मी संक्रमित मिले हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने पहले कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ सकती है।

उन्होंने कहा था कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण होगा कि महामारी से बल का मनोबल नहीं प्रभावित हो।

श्रीवास्तव ने कहा था कि दिल्ली पुलिस अपने जवानों का ध्यान रख रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)