देश की खबरें | दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले पूरे शहर, खासकर इसकी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले पूरे शहर, खासकर इसकी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के 10 से अधिक स्थानों पर हमने सुरक्षा बढ़ा दी है।’’

उन्होंने बताया कि मध्य और नयी दिल्ली क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।

हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने और राजस्थान के निकट होने के कारण त्योहारों के दौरान अच्छी खासी संख्या में इन राज्यों के लोग दिल्ली में आते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कर्मचारियों को रात में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में आने वालों पर नजर रखने के लिए होटल की भी जांच की जाएगी। होटल कर्मचारियों को उचित दस्तावेज रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है।’’

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के उपद्रव से निपटने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां, अवरोधक और बल तैनात किए जाएंगे, जिनमें अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी शामिल है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने त्योहारों के दौरान मोटरसाइकिल स्टंट और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए भी एक योजना तैयार की है।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने क्षेत्रों में एक पुख्ता योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 जिलों के पुलिस उपायुक्त दो पाली में तैनाती की व्यवस्था करेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\