क्रिकेटर एम. एस. धोनी और विराट कोहली की बेटियों के बारे में अभद्र टिप्पणियों को लेकर प्राथमिकी दर्ज करे दिल्ली पुलिस: स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Photo Credit : Twitter/ANI)

नयी दिल्ली, 12 जनवरी : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने बुधवार को पुलिस से क्रिकेटर एम. एस. धोनी और विराट कोहली (Virat Kohli) की बेटियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर की गईं ‘‘अभद्र’’ टिप्पणियों के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.

मालीवाल ने ट्वीट किया, “देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें : Joshimath Sinking: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ का दौरा, लोगों के प्रदर्शन से असुरक्षित ढांचे को गिराने की कार्रवाई बाधित

2 साल 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं.” मालीवाल ने कुछ टिप्पणियों के धुंधले स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किए.