नयी दिल्ली, दो जनवरी दिल्ली पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य की 402 ग्राम हेरोइन जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान शेख शाहनवाज (23) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी दिल्ली) निधिन वलसन ने बताया, “हमारी टीम को शाहनवाज के बारे में सूचना मिली थी कि वह मादक पदार्थ तस्कर है। एक टीम गठित की गई और बाहरी उत्तरी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में छापेमारी की गई।”
अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज को एक बैग के साथ पकड़ा गया, जिसमें 402 ग्राम हेरोइन पाई गई।
उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने की टीम ने जांच शुरू कर दी है।
अधिकारी ने बताया कि शाहनवाज एक आदतन अपराधी है और उस पर डकैती, चोरी और सशस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)