दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का पंखे से लटका मिला शव, मामले की जांच जारी

राजधानी के बुराड़ी इलाके में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का शव घर में छत के पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि परीक्षित (26) मध्य जिले में पीसीआर इकाई में तैनात थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के ससुर देवेन्द्र ने शव को पंखे से लटका हुआ देखा.

दिल्ली पुलिस (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली, 17 जुलाई: राजधानी के बुराड़ी इलाके में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल का शव घर में छत के पंखे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि परीक्षित (26) मध्य जिले में पीसीआर इकाई में तैनात थे. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मृतक के ससुर देवेन्द्र ने शव को पंखे से लटका हुआ देखा.

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मोनिका भारद्वाज ने कहा, ''घर अंदर से बंद था और उसमें घुसने के लिये कोई रास्ता नहीं था. दरवाजे को तोड़ा गया तो शव पंखे से लटका मिला.'' पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बागपत में रहने वाले उनके परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है.

यह भी पढ़ें: हत्या की साजिश रच रहे तीन खालिस्तानी समर्थकों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया

उन्होंने कहा कि मौके से कोई नोट नहीं मिला है. मृतक की पत्नी भी मध्य जिले में पीसीआर इकाई में तैनात है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\